पेरिस: पुलिस मुठभेड़ खत्म, मास्टरमाइंड की मौत पर संशय
पेरिस में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में फ्रांस पुलिस की संदिग्ध जेहादियों से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस दौरान एक अपार्टमेंट में छिपे कम से कम दो लोग मारे गए जबकि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इनकी पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। इस मुठभेड़ में पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद के मारे जाने की भी खबर है। अबाउद की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि उसने पुलिस कार्रवाई के दौरान खुदकुशी की है लेकिन फिलहाल इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।