![ओलंपिक: अपूर्वी और अयोनिका 10 मीटर महिला एयर राइफल से बाहर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a7bc312cbc57ae0aedbdeb9f0df70ff.jpg)
ओलंपिक: अपूर्वी और अयोनिका 10 मीटर महिला एयर राइफल से बाहर
भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और बुरी तरह पिछड़ते हुए रियो ओलंपिक स्पर्धा से बाहर हो गईं।