![बदसलूकी की शिकार सोमी अली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4f6eb891f68a56770bf29f7322b0c5fb.jpg)
बदसलूकी की शिकार सोमी अली
मिड डे को दिए गए अपने एक साक्षात्कार में सोमी ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भी दुष्कर्म का शिकार हुईं थीं जब वह सिर्फ पांच साल की थीं। उन्होंने बताया, ‘मेरे साथ दुष्कर्म हुआ जो घर के ही नौकर ने किया था।