![तलाक के बाद ‘खान’ सरनेम से भड़की मलाइका अरोड़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d685f9bc00dd99e237fb5b300e9d204.jpg)
तलाक के बाद ‘खान’ सरनेम से भड़की मलाइका अरोड़ा
हाल ही में अरबाज खान से हुए तलाक के बाद अब मलाइका अरोड़ा को अब खान सरनेम से भी नफरत होने लगी है। गुजरात में एक इवेंट के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची मलाइका अपनी नेम प्लेट पर मलाइका अरोड़ा खान लिखा देखकर भड़क गईं।