![गणतंत्र दिवस : तिरंगे के रंगों की रोशनी में जगमगाई सबसे उंची इमारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/00ad562f56b35f7716f7c9f888b191f0.jpg)
गणतंत्र दिवस : तिरंगे के रंगों की रोशनी में जगमगाई सबसे उंची इमारत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा का अपना ही अंदाज रहा और भारत के साथ दुबई के सांस्कृतिक एवं व्यापारिक रिश्तों का जलवा बिखेरती हुई तिरंगे के रंगों-केसरिया, सफेद और हरे-रंग वाली रोशनी से यह इमारत जगमगाई।