![सांसदों ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय गठित करने मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e6665fa12c09957e569bda2c0f22ee16.jpg)
सांसदों ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय गठित करने मांग
न्य पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके मांग की कि सरकार अलग से अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का गठन करके उसके लिये अलग से बजट का आवंटन करे।