![मंदिर अग्निकांड: केंद्र से 117 करोड़ रूपए की मदद मांगेगा केरल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/caed003084045042297fd2a284571fff.jpg)
मंदिर अग्निकांड: केंद्र से 117 करोड़ रूपए की मदद मांगेगा केरल
केरल की सरकार ने आज कहा है कि वह 10 अप्रैल को कोल्लम स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में हुई भीषण आग त्रासदी का शिकार बने लोगों के पुनर्वास के लिए केंद्र से 117 करोड़ रूपए की मदद मांगेगी। इस त्रासदी में 108 लोग मारे गए थे।