![...और जब गला भर आया देश के प्रधान न्यायाधीश का](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fcceb2bdcfb5a17f244ce47626abcf4e.jpg)
...और जब गला भर आया देश के प्रधान न्यायाधीश का
देश के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर बेहद भावुक हो गए और उनका गला भर आया।