![आईएसआईएस ने ही की बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e2eb88ec884d0368cb9e7dd38718c450.jpg)
आईएसआईएस ने ही की बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या
खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बांग्लादेश में भारत की सीमा से सटे एक मंदिर के हिंदू पूजारी की नृशंस हत्या का दावा किया है। बंदूक और चाकू के इस्तेमाल से की गई पुजारी की हत्या हिंदुओं के खिलाफ इस आतंकी संगठन का पहला हमला है।