![तुगलकाबाद गैस लीक: एनजीटी का केंद्र, दिल्ली सरकार को नोटिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bf8a7b9e5fa00bbeec0a950148d3fe57.jpg)
तुगलकाबाद गैस लीक: एनजीटी का केंद्र, दिल्ली सरकार को नोटिस
तुगलकाबाद कंटेनर डिपो से रसायनिक गैस लीक होने के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आज दिल्ली सरकार, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को नोटिस जारी किया। इस हादसे प्रभावित लगभग 450 स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।