भारत के कट्टर हिंदू सांसदों को इससे सीख लेनी चाहिए। अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिंदू सांसद तुल्सी गेबार्ड लोगों का सम्मान करने वाले बहुलवादी समाज की पैरोकार हैं। उनके अनुसार कट्टरता हिंदुओं के हित में नहीं है। उनके अनुसार कट्टरता से उपजे घृणा अपराधों की वजह से ही अमेरिका में भारतीय मूल के लोग खतरे में हैं।
मणिपुर में राजमार्गों पर एक नगा समूह द्वारा अनिश्चितकालीन नाकेबंदी करने से उत्पन्न संकट को देखते हुए केंद्र ने आज चेतावनी दी कि किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही केंद्र ने अवैध कार्रवाई को मानवता के प्रति अपराध बताया।