20 लोगों की चंदन तस्कर बताकर की गई हत्या के मामले में हैदराबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि पुलिस ने अभी तक पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं किया है ?
आंध्र प्रदेश में पुलिस द्वारा २० लोगों की हत्या और तेलंगाना में पांच लोगों की हिरासत में मौत ने एक बार फिर इस क्षेत्र में कानून के रक्षकों द्वारा ठंडे दिमाग हत्याएं करने की पुराने तरीके को जिंदा किया है।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में सेषचलम पर्वतीय श्रृंखला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में लाल चंदन के 20 कथित तस्कर मारे गए। यद्यपि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में राजनीतिक दलों ने पुलिस कार्रवाई को बर्बर बताते हुए इसकी निंदा की और दावा किया कि मारे गए लोगों में से 12 व्यक्ति उनके राज्य के श्रमिक थे।