![पीएम मोदी से देश के बड़े बाबू हैं ‘परेशान’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0ef5c7a0a1b5a89e46d871adb5f27265.jpg)
पीएम मोदी से देश के बड़े बाबू हैं ‘परेशान’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान देश के आला अधिकारियों को काफी तैयारी के साथ आना पड़ रहा है। सीनियर अधिकारियों को पुराने वादों के एक-एक शब्द की ताजा स्थिति के बारे में पीएम को अवगत करना पड़ रहा है।