![अमिताभ, लता ने की नर्मदा सेवा यात्रा की तारीफ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/648dc3c518cc5a7c4da50075752675f2.jpg)
अमिताभ, लता ने की नर्मदा सेवा यात्रा की तारीफ
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर एवं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने मध्यप्रदेश में पवित्र नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए वर्तमान में चल रहे जागरूकता अभियान नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा की तारीफ की है।