![कंपनियों के लिये भारत या चीन को छोड़कर कोई और जगह नहीं: श्रीलंका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/55d7395ca1089625f2a9fc22e4d62231.jpg)
कंपनियों के लिये भारत या चीन को छोड़कर कोई और जगह नहीं: श्रीलंका
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आज कहा कि भारत और चीन ऐसे देश हैं जो पूरी दुनिया में आर्थिक वृद्धि को गति दे सकते हैं तथा विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों के लिये कहीं और जाने के लिये जगह नहीं है।