![मिसाइल शक्ति ने चीन को बनाया बड़ी ताकत: शी चिनफिंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4bb53ea046add8000b7f671d1774fa9c.jpg)
मिसाइल शक्ति ने चीन को बनाया बड़ी ताकत: शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि देश के विकसित होते मिसाइल अस्त्रागार को संभालने वाली पीएलए की नवगठित रॉकेट फोर्स ने युद्ध संबंधी धमकियों को विफल करते हुए एक बड़ी शक्ति बनने में एक अद्वितीय भूमिका निभाई है।