Advertisement

डोकलाम मामला सुलझने के बाद ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शियामेन की यात्रा पर जाएंगे। चीन दौरे के बाद पीएम म्‍यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे।
डोकलाम मामला सुलझने के बाद ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे पीएम मोदी

डोकलाम को लेकर चीन के साथ पिछले ढाई महीने से जारी गतिरोध खत्‍म होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शियामेन की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले डोकलाम विवाद को लेकर पीएम मोदी के चीन जाने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी। मगर अब इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि हो गई है कि वह ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए चीन जाएंगे। चीन दौरे के बाद पीएम म्‍यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

गौरतलब है कि डोकलाम को लेकर चीन के साथ पिछले ढाई महीने से जारी गतिरोध खत्‍म होने के एक दिन बाद पीएम मोदी के इस दौरे का एलान किया गया है। सोमवार को दोनों देशों ने सीमा से अपने सैनिकों को पीछे हटाने का फैसला किया। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रेसिडेंट के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए तीन से पांच सितंबर के दौरान चीन के फुजियान प्रांत स्थित जियामेन शहर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह चीन से म्‍यांमार रवाना हो जाएंगे। म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति के आमंत्रण पर वह 5 से 7 सितंबर तक वहां रहेंगे।"

यह पीएम मोदी का म्‍यांमार का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी म्यांमार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आपसी हितों के मुद्दों पर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ चर्चा करेंगे और राष्ट्रपति यू थिन क्वा से मुलाकात करेंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad