![पीएम की यात्रा और काला धन, स्विटजरलैंड ने ललित मोदी से मांगा जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/583a785283cfea9bc65cea985720fa85.jpg)
पीएम की यात्रा और काला धन, स्विटजरलैंड ने ललित मोदी से मांगा जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी की स्विटजरलैंड यात्रा से पहले वहां के प्रशासन ने ललित मोदी और उनकी पत्नी मिनाल को जांच के घेरे में ले लिया है। स्विटजरलैंड की सरकार ने ललित मोदी और उनकी पत्नी का नाम उन लोगों में शामिल किया है, जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने वहां के कर विभाग से जानकारी मांगी है।