![मोदी की ईरान यात्रा से पहले आकाशवाणी का फारसी सेवा के लिए ऐप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/70dadee69087f9222e29acbb9756437a.jpg)
मोदी की ईरान यात्रा से पहले आकाशवाणी का फारसी सेवा के लिए ऐप
ऑल इंडिया रेडियो के विदेश सेवा प्रभाग की फारसी सेवा एक मल्टीमीडिया वेबसाइट और मोबाइल ऐप शुरू कर रही है। यह पहल ऐसे समय में की जा रही है जब रविवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा शुरू हो रही है।