टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। सेमीफाइनल में जाने के लिए इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अभी दो मैच में टीम इंडिया के दो प्वाइंट है और यह मैच जीतने के बाद उसके चार प्वाइंट हो जाएंगे। अगर यह मैच नहीं जीता तो इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच डैरन लेहमन ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच चल रहे वेतन विवाद का असर इंग्लैंड में 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर पड़ सकता है।
जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। टीम इंडिया ने पिछली बार इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। इससे पहले 2002 में भी टीम इंडिया बारिश की वजह से श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुई थी। दो बार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम के पास तीसरी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने का मौका होगा। इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेालिया के पास भी तीसरी बार खिताब जीतने का अवसर होगा।
चैंपियंस ट्राफी के लिए आखिरकार टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं। आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे ओपनिंग में बैक अप के रूप में टीम में रहेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सुरेश रैना का भी चयन नहीं हुआ है।
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की वजह रिषभ पंता, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, हरभजन सिंह, सुरेश रैना पर चयनकर्ताओं ने ध्यान दिया होगा, लेकिन इसके बाद भी कौन से मापदंड में ये खरे नहीं उतर पाए।
1 से 18 जून तक इंग्लैंड खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत को अपना खिताब बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। आईसीसी में राजस्व मॉडल और गवर्नेंस सिस्टम के मसले पर बीसीसीआई अलग-थलग पड़ गया है। उसे वोटिंग में हार मिली है। इधर बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान भी नहीं किया है।
चैंपियंस ट्राफी के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई के इस बयान के बाद टीम इंडिया के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की अटकलों को विराम मिल गया है। बीसीसीआई ने कहा कि टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।