लोगों की याद्दाश्त छोटी होती है यह तो अकसर कहा जाता है मगर इतनी भी छोटी नहीं होती की महज दो वर्ष पहले की बातें भूल जाएं। जाहिर है कि लोग भूले नहीं होंगे कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने 2013 में आईपीएल के कमिश्नर का पद क्यों छोड़ा था।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और इस चुनाव में उनके वरदहस्त प्राप्त उम्मीदवार उन्हीं की पार्टी के अनुराग ठाकुर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। डालमिया को पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष श्रीनिवासन का समर्थन प्राप्त था जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से खुद चुनाव नहीं लड़ सकते थे।