![मोदी पर्यावरण पाठशाला में चांदनी रात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef7e2808f107249263ee657fea6bb14c.jpg)
मोदी पर्यावरण पाठशाला में चांदनी रात
विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने 10 शहरों में प्रदूषण स्तर की निगरानी करने के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘प्रदूषण स्तर पर हमारा योगदान दुनिया में सबसे कम है लेकिन हमें पर्यावरण संरक्षण पर भाषण देने वाले लोग स्वच्छ उर्जा के लिए आवश्यक परमाणु ईंधन देने से हमें इनकार कर देते हैं।’