ब्रेग्जिट विधेयक पर थेरेसा मे की दूसरी हार
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को हाउस ऑफ लार्ड्स में ब्रेग्जिट विधेयक पर दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। सदन में इस मांग के पक्ष में 366 मत पड़े कि यूरोपीय संघ से अलग होने की अंतिम शर्तों के लिए एक अर्थपूर्ण संसदीय मतदान कराया जाए। वहीं इसके विरोध में 268 वोट पड़े।