वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने आचरेकर सर को बधाई देते हुए कहा, "हैप्पी टीचर्स डे! आपने मुझे जीवन में जो पाठ सिखाए वो मेरे लिए हमेशा मददगार साबित हुए। एक ऐसा वाकया साझा कर रहा हूं। जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।"
पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन दूर रहने वाली सलमान खान की ‘वांटेड’ को-स्टार रहीं आयशा टाकिया एक बार फिर अपने नए एल्बम के साथ कमबैक कर रही हैं। आयशा अब ‘जिंदगी ये जिंदगी’ एल्बम में अपने उसी अंदाज में नजर आएंगी।