![गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ न लिखा होता तो आज वह जिंदा होतीं: बीजेपी विधायक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a13ab55cab03461e28f8a1040b052edb.jpg)
गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ न लिखा होता तो आज वह जिंदा होतीं: बीजेपी विधायक
भाजपा विधायक जीवराज ने एक कार्यक्रम में कहा, "कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई है। अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह जिंदा होतीं।"