डेविस कपः भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया
रामकुमार रामनाथन और यूकी भांबरी ने उलट एकल मुकाबले जीतकर आज पुणे में डेविस कप एशिया ओसनिया ग्रुप ए के पहले दौर के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हरा दिया। रामकुमार ने बालेवाड़ी में शिव छत्रपति खेल परिसर में तेज हवा के बावजूद न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंद्वी फिन टीयर्ने को पूरे दो घंटे में 7-5, 6-1,6-0 से शिकस्त दी। युकी भांबरी ने दूसरे उलट एकल में जोस स्टेथम को 7-5 3-6 6-4 से हराकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में 4-1 की जीत दिलाई।