पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर लांबी विधान सभा क्षेत्र के रत्ता खेड़ा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक कट्टरपंथी सिख नेता के एक रिश्तेदार ने आज जूता फेंक दिया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर यूपी के सीतापुर में जूता फेंका गया। जूता मिनी बस मेंं टकराया जिसमें खड़े होकर राहुल रोड शो कर रहे थे। जूता राहुल को नहीं लगा बल्कि साथ खड़े जितिन प्रसाद पर लगा और नीचे गिर गया। जूते फेंकने की घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अभ्ाी मैं आ रहा था तो मेरे ऊपर भाजपा और संघ वालाें ने हमला किया।
कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन के दौरान आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर एक जूता फेंका गया जो उन्हें नहीं लगा और उनके बैठने की जगह से कुछ पहले गिरा। मानसून सत्र के अंतिम दिन एक अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच सदन में विधानसभा के स्पीकर की ओर दस्तावेज भी फेंके गए।