![‘शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर किसी जेल में भेजें’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/94d99688fb7ad3c81c9e9825c7d189c6.jpg)
‘शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर किसी जेल में भेजें’
उच्चतम न्यायालय में एक अपील दायर कर, विवादित राजद नेता और हत्या मामले में सजायाफ्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर किसी जेल में स्थानांतरित करने और उनके खिलाफ लंबित सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये करने की मांग की गई है।