![‘बोको हराम और भुखमरी को हराने के लिए दिखानी होगी तेजी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/65162510ac2baa0df364192ab508b8bf.jpg)
‘बोको हराम और भुखमरी को हराने के लिए दिखानी होगी तेजी’
संयुक्तराष्ट्र सुरक्षापरिषद ने लेक चाड क्षेत्र और नाइजीरिया में बोकोहराम एवं इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को हराने और उस मानवीय संकट से निपटने के प्रयासोंको तेज करने की अपील की है जिसके कारण लाखों लोग भूख और संभावित अकाल का सामना कर रहे हैं।