![चप्पल मारने वाले सांसद के खिलाफ आर–पार के मूड में एयर इंडिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/63880186e86859d93ada3ac950557e64.jpg)
चप्पल मारने वाले सांसद के खिलाफ आर–पार के मूड में एयर इंडिया
उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ एक बार फिर मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल एयर इंडिया के एक कर्मचारी की पिटाई करने के मामले में विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है।