![मोदी इंटरनेट स्टारः टाइम पत्रिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85a1bcf39b3658acd070a904117ec2b5.jpg)
मोदी इंटरनेट स्टारः टाइम पत्रिका
कूटनीति के लिए सोशल मीडिया का सफल इस्तेमाल करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटरनेट का स्टार बताते हुए अमेरिकी पत्रिका टाइम ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री इंटरनेट पर सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हैं।