![सिंगापुर के परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0e537aea4a6fa1d8faafae1eb1eda9f8.jpg)
सिंगापुर के परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए
सिंगापुर में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनका इलाज सिंगापुर में चल रहा है। सिंगापुर सरकार इस मच्छर जनित रोग से पीडि़त मरीजों की बढ़ती संख्या से जूझ रही है।