![अमित शाह का कांग्रेस पर हमला कहा साठ साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3439a6c887bfb61d64f74b8b6e348431.jpg)
अमित शाह का कांग्रेस पर हमला कहा साठ साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वाधीनता के 70 साल में से 60 बरस देश पर शासन करने वाली एक परिवार की सरकार भारत की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले करोड़ों बलिदानियों की उम्मीदों वाला देश बनाने में नाकाम रही।