![विवादित टिप्पणी पर घिरे सलमान, महिला आयोग ने माफी मांगने को कहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3b731189364b247eebf08ea7e53b949.jpg)
विवादित टिप्पणी पर घिरे सलमान, महिला आयोग ने माफी मांगने को कहा
अपनी फिल्मों, अपने अफेयर्स और अपने ऊपर चल रहे मुकदमों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के दबंग खान एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। अभिनेता सलमान खान इस बार अपने उस बयान को लेकर विवादों में हैं जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अपनी तुलना बलात्कार पीड़ित महिला से की है। सलमान के बयान की कई लोगों ने कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने को कहा। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अभिनेता से सार्वजनित माफी मांगने को कहा है।