ड्राय थाई पनीर
पनीर की वही सब्जियां, शाही पनीर, मटर पनीर, पालक पनीर खा कर बोर हो गए हैं तो एक नया स्वाद आपके लिए है। ड्राय थाई पनीर बनाने में आसान है और कम समय में बन जाता है। इस बार जब मेहमान आएं तो पनीर का नया स्वाद उन्हें चखाएं और वाहवाही बटोरें। यह सामग्री दो लोगों के लिए पर्याप्त है