चिकनगुनिया में आराम करें, तरल पदार्थ लें और घबराएं नहीं
दिल्ली में चिकनगुनिया मामलों में सहसा वृद्धि के बीच चिकित्सकों एवं सरकारी अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि यह मच्छर (वेक्टर) जनित रोग है जिसमें रोगी पस्त तो हो जाता है किंतु मृत्युभय नहीं रहता है।