![दक्षिण चीन सागर को लेकर ट्रंप ने की चीन की आलोचना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c433b40fdd16af6c49bf37473b418c47.jpg)
दक्षिण चीन सागर को लेकर ट्रंप ने की चीन की आलोचना
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर मुद्दे में बदलाव करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्य विस्तार करने का आरोप लगाया है। इससे पहले ट्रंप ने फोन पर ताइवान के राष्टपति से बात की थी। चीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ट्रंप ने ट्विटर के माध्यम से दी है और समझा जाता है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रविवार को किए गए दोनों ट्वीट अमेरिका-चीन तनाव को और बढ़ाएंगे।