![आॅनलाइन फार्मेसी के विरोध में केमिस्टों की देशव्यापी हड़ताल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/926d31aca5ae33030eb0f5bbdbe1569c.jpg)
आॅनलाइन फार्मेसी के विरोध में केमिस्टों की देशव्यापी हड़ताल
आज देश भर के दवा दुकानदार हड़ताल पर हैं। दवाआें की गैरकानूनी तरीके से आॅनलाइन बिक्री के विरोध में आॅल इंडिया आर्गेनाइजेशन आॅफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने हड़ताल का आवाह्न किया है।