कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि स्वच्छता अभियान चलाने के लिए रणनीति और दृष्टिकोण का अभाव है। राहुल ने आज कचरा डालने के स्थल देवनार मैदान जाकर मुआयना किया जहां हाल में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं।
देश में असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने कहा है कि समाज में आलोचना और सवाल उठाए जाने के प्रति असहिष्णुता है जिसकी वजह अवैज्ञानिक पूर्वाग्रहों पर आधारित अतार्किक आस्था और मत हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच के अभाव में ही अक्सर असहमति जाहिर करने वाले व्यक्ति के बहिष्कार या उसकी हत्या कर दिए जाने या फिर किताबों पर प्रतिबंध जैसी घटनाएं सामने आती हैं।