![पीएनबी ने माल्या और उनकी 3 कंपनियों को डिफाल्टर घोषित किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/063c356efc66f2d5019b27b654249b3e.jpg)
पीएनबी ने माल्या और उनकी 3 कंपनियों को डिफाल्टर घोषित किया
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने उद्योगपति विजय माल्या तथा उनकी समूह कंपनियों- यूबी होल्डिंग्स (यूबीएचएल) तथा बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस को जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाली यानी विलफुल डिफाॅल्टर घोषित किया है।