![कांग्रेस का मोदी पर निशाना, प्रधानमंत्री को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ba943b9c2a03ebe823fa484e03c59fc6.jpg)
कांग्रेस का मोदी पर निशाना, प्रधानमंत्री को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए
आकाशवाणी पर मन की बात में की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदनहीन करार देते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि वह उस समय नकदरहित लेनदेन वाले समाज की दिशा में बढ़ने की बात कर रहे हैं जब देश की बहुत कम आबादी प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल कर रही है।