कई गानों पर सिर्फ होठ हिलाते रहे बीबर, प्रशंसक निराश
भारत में पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के देश में आयोजित पहले कंसर्ट में उन्हें सुनने आए प्रशंसकों को उस वक्त भारी निराशा हुई जब उन्हें यह अहसास हुआ कि बीबर अपने कुछ गानों पर सिर्फ होठ हिला रहे थे।