गोपेश्वरसिंह नामचीन आलोचकों की कतार में—मैनेजर पांडेय
वरिष्ठ आलोचक मैनेजर पांडेय ने माना कि भक्ति आंदोलन पर आई गोपेश्वर सिंह की किताब उन्हें अब तक के बड़े आलोचकों में शुमार करेगी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में हुए वाणी प्रकाशन के कार्यक्रम में गोपेश्वर सिंह की पुस्तक ‘भक्ति आंदोलन और काव्य’ पर बोलते हुए यह संकेत दिया है।