![उमर और अनिर्बान का समर्पण, कन्हैया की जमानत पर सुनवाई आज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/794d13a6edce6866d36bd2782d10f13e.jpg)
उमर और अनिर्बान का समर्पण, कन्हैया की जमानत पर सुनवाई आज
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के दो छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने मंगलवार की देर रात दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से मना करने के कुछ घंटे बाद आत्मसमर्पण किया।