पैरोडी ट्वीट पर पुलिस आयुक्त बस्सी की हुई किरकिरी
एक पैरोडी ट्वीट से चिढ़े दिल्ली के पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी ने प्रतिक्रिया में केजरीवाल और पत्रकार रवीश कुमार को खुद का गुणगान करने वाला कह दिया जबकि उन्होंने इस तथ्य पर गौर ही नहीं किया कि आॅनलाइन गाली-गलौज की प्रवृति के कारण रवीश कुमार ने काफी पहले ही ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। बस्सी की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हुई।