![भारत में बल्लेबाजी के लिये परंपरावादी होना महत्वपूर्ण : लाथम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/447d191b27471f48b56e40b9c70eae4d.jpg)
भारत में बल्लेबाजी के लिये परंपरावादी होना महत्वपूर्ण : लाथम
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम लाथम ने भारत को बल्लेबाजी के लिये सबसे मुश्किल स्थान मानते हुए आज कहा कि उन्हें तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हार से बचने के लिये परपंरा के अनुरूप बल्लेबाजी करना और अपनी गलतियों में जल्द से जल्द सुधार करना होगा।