निल्सन (न्यूजीलैंड) में खेले गए पूल बी के मैच में यूएई जैसी मामूली टीम को हराने के लिए भी जिम्बाब्वे को पसीना बहाना पड़ा। यूएई ने उसे 286 रन का लक्ष्य दिया था जिसे जिम्बाब्वे ने 48 ओवरों में छह विकेट गंवाकर हासिल किया।
न्यूजीलैंड को ड्यूनेडिन में मंगलवार को जुझारू स्काॅटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपनी इस लगातार दूसरी जीत से वह विश्व कप क्रिकेट के पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गया।
विश्व कप के पहले मैच से ही उलटफेर का आगाज हो चुका है। जैसी कि आशंका थी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उछाल और स्विंग लेती पिच पर दक्षिण एशियाई टीमों का खेलना मुश्किल हो जाएगा, न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर श्रीलंका को 98 रनों के बड़े अंतर से धो डाला।
मरे के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरी बार फाइनल में शिकस्त देते हुए जोकोविच ने यह खिताब जीता। जोकाेविच का यह आठवा ग्रैंड स्लैम खिताब है जबकि पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई आेपन जीतने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रॉय एमर्सन ने छह बार यह खिताब जीता है।