![रनिंग शादी डॉट कॉम अब सिर्फ रनिंग शादी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a95afceb208170220a8aae132a41f2e1.jpg)
रनिंग शादी डॉट कॉम अब सिर्फ रनिंग शादी
निर्देशक अमित रॉय ने अपनी पहली फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम का नाम बदलकर रनिंग शादी करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक वैवाहिक बेवसाइट फिल्म के मूल नाम को लेकर अदालत चली गई थी, क्योंकि फिल्म का नाम उनकी वेबसाइट के नाम की तरह था।