न्यायमूर्ति दया चौधरी की एकल पीठ ने फगवाड़ा के निवासी सुरिंदर मित्तल की याचिका पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है। पंचकूला से भड़की हिंसा के बाद राज्य में न कोई फायरिंग की गई और न ही किसी व्यक्ति की मौत हुई है।
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दिलावर इंसा ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगे। हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाए रखें।
कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए है। पुलिस डेरा समर्थकों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब के भटिंडा, संगरुर और पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया है।