![महाकाल मंदिर में कीड़े लगे ड्रायफ्रूट का प्रसाद!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4752e90153b66f389a268f9bb92dc7e0.jpg)
महाकाल मंदिर में कीड़े लगे ड्रायफ्रूट का प्रसाद!
उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रसाद बनाने में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले आयोजित सिंहस्थ कुंभ में प्रसाद के रूप में बेचने के लिए मंगाए गए कई क्विंटल ड्रायफ्रूट बच गए थे जिनमें बरसात के दिनों में कीड़ लग गए।